रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai heavy rain
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जुलाई 2019 (08:33 IST)

मुंबई में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान, बीएमसी ने सर्तक रहने को कहा

मुंबई में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान, बीएमसी ने सर्तक रहने को कहा - Mumbai heavy rain
मुंबई। भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो रहा है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।  मौसम के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून और अधिक मजबूत हुआ है।
 
मौसम विभाग का दावा है कि उत्तरी कोंकण में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है। कई हिस्सों में बारिश सामान्य से ज्यादा और कहीं भीषण बारिश हो सकती है। पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने मुंबई में रविवार को ‘भारी से बहुत भारी’बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग का मानना है कि कुछ स्थानों पर तो ‘अत्यंत भीषण बारिश’हो सकती है।
 
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि वह भारी बारिश से निपटने को तैयार है और उसने लोगों को सतर्क रहने का परामर्श दिया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इंजीनियरिंग कोर्स के लिए केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दौर हेतु रिपोर्टिंग के लिए समय-सीमा भारी बारिश को देखते हुए दो दिन बढ़ा दी है।
 
उड़ानें हुईं रद्द :  मुंबई में भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि यहां आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया।
 
एक हवाई अड्डा अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालांकि संचालन सामान्य रहा। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न एयरलाइंस की 11 उड़ानों को शनिवार को रद्द कर दिया गया। इनमें सात जाने वाली और चार आने वाली उड़ानें शामिल हैं। 
 
शनिवार को भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी। एनडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई।