शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (19:20 IST)

उप्र ने मोदी को नहीं, सपा को गोद लिया है : मुलायम

उप्र ने मोदी को नहीं, सपा को गोद लिया है : मुलायम - Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi
सैफई (इटावा)। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश यादव के एक बार फिर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जाहिर करते  हुए कहा कि इस राज्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं, बल्कि सपा को 'गोद' ले लिया है।
मुलायम ने यहां मतदान करने के बाद बातचीत में दावा किया कि सपा में कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री तो अखिलेश ही बनेगा, क्योंकि उसके कार्यकाल में  विकास के कार्य हुए हैं। उसने गरीबों, किसानों, नौजवानों, सभी के लिए काम किया है। यह पूछने पर कि इस बार वे पूर्व के विधानसभा चुनाव की तरह  प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं? मुलायम ने कहा कि वे प्रचार कर रहे हैं।

अभी और चरण बाकी हैं और वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। यह पूछने पर कि प्रधानमंत्री खुद को उत्तरप्रदेश का 'गोद लिया हुआ बेटा' बताते हैं, सपा संस्थापक ने कहा कि वे तो कुछ भी कहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। 
 
असल में सपा को प्रदेश ने गोद ले लिया है। सपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के मोदी के आरोप पर उन्होंने कहा कि अब जनता हमारे परिवार के लोगों  को चुनती है, तो हम क्या करें।  उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई और जसवंतनगर सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव बड़े अंतर से विजयी होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिर अखिलेश और राहुल के निशाने पर रहे मोदी