मोदी की 'चाय की दुकान' का होगा पर्यटन स्थल के रूप में रूपांतरण
वडनगर। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने बचपन में जिस गृहनगर वडनगर (गुजरात) में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, अब उन्हीं की उसी चाय की दुकान को पर्यटन स्थल में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है।
हाल ही में वडनगर रेलवे स्टेशन पर जाकर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पीएम मोदी की चाय की दुकान को देखा और उसे सहेजे जाने का निर्देश दिया। वे हाल में मोदी के गृहनगर गए थे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने उन जगहों की भी पहचान की जिन्हें कि आने वाले समय में विकसित किया जा सकता है।
स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद दुकान के बारे में कहा जाता है कि मोदी बचपन में इसी दुकान पर चाय बेचने का काम किया करते थे। वे कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं। मणिशंकर अय्यर ने सन् 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी के चाय बेचने की बात पर चुटकी भी ली थी।
चुटकी लेते हुए अय्यर ने कहा था कि मोदी 21वीं सदी में कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे और अगर वे चाहें तो एआईसीसी अधिवेशन में चाय बेच सकते हैं। बीजेपी ने इसके बाद अय्यर के इसी बयान को लेकर 'चाय पे चर्चा' अभियान शुरू किया था और चुनाव में विजयश्री प्राप्त की थी।