मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. meet 17 years old boy who does not eat food but drinks only milk since his birth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (17:54 IST)

17 साल के युवक ने 17 साल से नहीं खाया अनाज, पीता है सिर्फ दूध

17 साल के युवक ने 17 साल से नहीं खाया अनाज, पीता है सिर्फ दूध - meet 17 years old boy who does not eat food but drinks only milk since his birth
शरीर को चलाने के लिए पानी के साथ भोजन की भी आवश्यकता होती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जिससे आप भी हैरान हो जाएंगे। 
 
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले रहने वाले 17 साल के युवक ने 17 साल से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है। वह सिर्फ दूध पीकर ही जिंदा है।

इसे लेकर वह इलाके में सुर्खियों में बना हुआ है। उसे देखकर लोगों को विश्वास नहीं होता है, लेकिन लोगों कहना है कि यह सच है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के सोलापुर में कोरोना विस्फोट, 613 बच्चे वायरस की चपेट में