शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive Fire Varanasi Sari Factory
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:49 IST)

वाराणसी में साड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, 5 लोग झुलसे, फायर फाइटर्स भी चपेट

वाराणसी में साड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, 5 लोग झुलसे, फायर फाइटर्स भी चपेट - Massive Fire Varanasi Sari Factory
उत्तरप्रदेश में वाराणसी के भेलुपुर में आज मंगलवार को गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके में स्थित एक साड़ी की दुकान में सिलेंडर रखा था जो अचानक फट गया। 
 
सिलेंडर फटने से इतनी भीषण आग लगी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तक इसमें झुलस गए। खबरों के मुताबिक आग की लपटों में 2 कर्मचारी सहित 5 लोग बुरी तरह झुलस गए।
 
जानकारी के मुताबिक यहां एक इमारत में इम्तियाज का साफी सिल्क हेरिटेज नाम से साड़ी पॉलिश का कारखाना है. इसी इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। आज सुबह को इमारत में अग लग गई और जो रसोई घर में सिलेंडर तक जा पहुंची और तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। आग बुझाने के लिए जब फायर फाइटर्स की टीम पहुंचे तो तंग गली होने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई कर्मचारी झुलस गए।
ये भी पढ़ें
13 दिन में रूस ने गंवाए, 30 साल जितने हथियार जेलेंस्की का दावा 12 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत