गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Marriage, train groom
Written By
Last Updated : रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (19:57 IST)

शादी के दिन दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत

शादी के दिन दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत - Marriage, train groom
बरेली (उप्र)।  बरेली जिले में आज एक युवक की अपनी शादी के दिन ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र का निवासी नरेश पाल गंगवार (28) आज सुबह अकेले ही घर से टहलने के लिए निकला था।


रास्ते में वह बंद नदोसी रेलवे क्रॉसिंग को जल्दबाजी में पार करने कोशिश कर रहा था। वह एक ट्रेन से तो किसी तरह बच गया लेकिन दूसरे ट्रैक पर आई राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।

गंगवार बरेली के थाना सीबीगंज के नदौसी गांव का निवासी था और नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में इंजीनियर था। आज शाम को उसकी बारात शाहजहांपुर जानी थी। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)