रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata Banerjee told SURSA
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (21:41 IST)

भाजपा विधायक की फिर फिसली जुबान, ममता की तुलना की राक्षसी 'सुरसा' से

Mamata Banerjee : भाजपा विधायक की फिर फिसली जुबान, ममता की तुलना की राक्षसी 'सुरसा' से - Mamata Banerjee told SURSA
बलिया। विपक्षी नेताओं के बारे में अपमानजनक बयान देकर चर्चा में रहने वाले उत्तरप्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना रामायण में वर्णित राक्षसी 'सुरसा' से की है।
 
जिले के बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार रात यहां रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह हनुमान को सुरसा ने लंका जाने से रोकने की कोशिश की थी, उसी से शायद ममता बनर्जी प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम हैं, तो योगीजी हनुमान हैं।
 
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा कि जिस तरह सुरसा ने हनुमान को रोकने की कोशिश की थी, उसी तरह ममता ने भी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने नहीं दिया।
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मायावती, प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं के बारे में विवादित बयान दिए थे। ममता बनर्जी के बारे में उनका ताजा बयान रविवार को योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में होने वाली जनसभा के लिए हेलीकॉप्टर उतारने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद आया है। (भाषा)