मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra Politics: ajit pawar not in NCP star campaigner list
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (07:30 IST)

NCP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार, स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं मिली जगह

NCP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार, स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं मिली जगह - Maharashtra Politics: ajit pawar not in NCP star campaigner list
  • अजित पवार पर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे स्टार प्रचारक
  • अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म
Maharashtra Politics : महाराष्‍ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar news) शुक्रवार को पार्टी की मुंबई इकाई की एक बैठक में शामिल नहीं हुए। कर्नाटक चुनाव के लिए राकांपा द्वारा जारी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से भी अजित पवार का नाम नदारद है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी भावी रणनीति को लेकर लगाई जा रही अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया।
 
मुंबई में दिनभर चली पार्टी की बैठक को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-प्रफुल्ल पटेल, जितेंद्र अवहाद, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संबोधित किया। बैठक में अजित पवार की अनुपस्थिति के संबंध में राकांपा के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि इस बैठक की योजना एक महीने पहले बन गई थी।
 
उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पुणे में कई कार्यक्रमों का न्योता स्वीकार कर लिया था। उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी। सभी नेताओं का अपना-अपना कार्यक्रम होता है। सिर्फ इसलिए कि वह एक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। वह इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में हुई राकांपा की इफ्तार पार्टी में शरद पवार के साथ मौजूद थे।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा था कि वह राकांपा की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहना होगा, और उनके इस कदम को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं किया जाना चाहिए।
 
इस बीच राकांपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों और पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। स्टार प्रचारकों में शरद पवार, उनकी बेटी व सांसद सुप्रिया सुले सहित 15 लोगों का नाम शामिल है, लेकिन उसमें पार्टी सुप्रीमो के भतीजे अजित पवार को जगह नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें
ओवैसी ने अतीक अहमद के हत्यारों को बताया आतंकी, गोडसे से की तुलना