• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. maharashtra ambernath viral video birthday boy injured during celebration
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (10:28 IST)

महाराष्ट्र : जानलेवा बर्थडे सेलिब्रेशन, खुशियों के बीच हुआ हादसा

महाराष्ट्र : जानलेवा बर्थडे सेलिब्रेशन, खुशियों के बीच हुआ हादसा - maharashtra ambernath viral video birthday boy injured during celebration
एक छोटी सी मस्ती किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है। 
 
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक युवक छोटी सी चिंगारी से आग का गोला बनी लपटों के चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। 
 
दोस्तों ने जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरी तैयारियां की थीं। सजावट के साथ सरप्राइज देने के लिए अंडा और आटा भी लाया गया था। 
 
बर्थ-डे बॉय को बर्थडे कैप लगाई गई और किंग का क्राउन पहनाया गया। बर्थ बॉय ने जैसे ही केक काटा उसके दोस्तों ने उसके मुंह में जलती हुई कैंडल पकड़ा दी। 
 
इसके बाद सिर पर पहले अंडे फेंके गए और फिर एक ने आटा ही उड़ेल दिया। इससे मुंह में दबी हुई कैंडल से निकलने वाली चिंगारी ने उसे आग की लपटों के बीच फंसा दिया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते युवक आधे से ज्यादा झुलस चुका था। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।