• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Liquor Kills 3 in Bihar
Written By
Last Modified: छपरा , गुरुवार, 23 जून 2016 (11:25 IST)

बिहार में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत - Liquor Kills 3 in Bihar
छपरा। बिहार में सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हापिसपुर गांव में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई तथा 4 अन्य बीमार हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हापिसपुर गांव के 7 लोगों ने गुरुवार को शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके कुछ देर बाद ही मनोज महतो (36), हरेन्द्र महतो (40) और लाल बाबू शर्मा (56) ने दम तोड़ दिया।
 
सूत्रों ने बताया कि बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो आप इस धरती के नहीं हैं!