शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal attacks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (14:09 IST)

केजरीवाल ने तोड़ा लंबा मौन, केन्द्र सरकार पर लगाया यह आरोप...

केजरीवाल ने तोड़ा लंबा मौन, केन्द्र सरकार पर लगाया यह आरोप... - Kejriwal attacks Modi government
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को लेकर काफी अरसे से चुप्पी साधे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपना मौन तोड़ा। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय युवा और खेल मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल के स्वयंसेवी संगठन कथित भूमि आवंटन विवाद में केन्द्र पर हमला किया है।
 
केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेन्द्र शर्मा ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर अपने ट्‍विटर एकाउंट पर चस्पा की। इस खबर में गोयल के संगठन को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा कथित जमीन आवंटन का उल्लेख है। मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट को अपने ट्वीटर से रिट्वीट किया और चुप्पी तोड़ते हुए केन्द्र पर निशाना साधा।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात की पीड़ा है कि दिल्ली सरकार को तो 'मोहल्ला क्लीनिक' स्थापित करने के लिए भूमि मुहैया नहीं कराई जा रही है। यहां तक कि दिल्ली सरकार को अपनी ही भूमि पर मोहल्ला क्लीनिक की स्वीकृति नहीं दी जा रही है।
 
गोयल दिल्ली भाजपा के कद्दावर नेताओं में से हैं। उनकी पुरानी दिल्ली स्थित हवेली का संपत्ति कर माफ किए जाने को लेकर भी आम आदमी पार्टी सवाल खड़े कर चुकी है। पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों में पार्टी को वांछित सफलता नहीं मिलने, दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव में पार्टी की हार और अपने ही पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी कपिल मिश्रा के भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पिछले काफी दिनों से केजरीवाल चुप्पी साधे हुए थे।
 
शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि कैसे भाजपा और पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के लोगों को मूर्ख बनाकर डीडीए का दोहन किया। उपराज्यपाल डीडीए के प्रमुख होते हैं। गोयल को उन्होंने घोटालेबाज बताया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट चिंतित, क्यों खेल रहे हैं ऐसा खेल...