गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka cafe coffee day owner and former cm sm krishnas son in law vg siddhartha goes missing near mangaluru river
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (09:48 IST)

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता - karnataka cafe coffee day owner and former cm sm krishnas son in law vg siddhartha goes missing near mangaluru river
बेंगलुरू। कैफे कॉफी डे के संस्थापक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता हो गए हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया था।
 
खबरों के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। सिद्धार्थ पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं जो कांग्रेस में दशकों बिताने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के आग्रह पर सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड और नावों की मदद भी ली जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने ड्राइवर से मंगलुरु के नेत्रावती पुल पर उसे उतारने को कहा, क्योंकि वह टहलना चाहता था। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा कि हालांकि जब 1 घंटे के बाद भी कोई नजर नहीं आया, तो ड्राइवर ने परिवार को संपर्क किया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। खबरों के मुताबिक लापता होने से पहले सिद्धार्थ ने एक चिट्ठी लिखा थी। जिसमें परेशानियों का जिक्र किया था।
ये भी पढ़ें
Google ने भारत की पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी रेड्डी पर बनाया डूडल