मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jimmy McGilligan Centre
Written By

मुंबई के युवाओं ने सीखा सोलर ऊर्जा का पाठ

मुंबई के युवाओं ने सीखा सोलर ऊर्जा का पाठ - Jimmy McGilligan Centre
सनावदिया गांव स्थित जिमी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें मुंबई के अनाम प्रेम समाज सेवी ग्रुप से जुड़े  20 युवाओं ने भाग लिया। जनक पलटा मगिलिगन द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला में युवाओं ने सेल्फ सस्टेनेबिलिटी ऑफ रिसोर्सेस एवं सोशल सर्विस के बारे में जाना।  

कार्यशाला के पहले दिन जनक पलटा मगिलिगन के साथ हुए इंटरेक्ट‍िव सेशन में उनके द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन दिया गया, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट के बारे जानने के लिए उपयोगी था। इसके अलावा सेंटर वेब मास्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समीर शर्मा द्वारा जीवन का उद्देश्य विषय पर एक प्रोत्सा‍हित करने वाली प्रस्तुति भी दी गई। 

कार्याशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों द्वारा अपना दोपहर का भोजन सोलर ऊर्जा द्वारा खुद तैयार किया गया, जिसमें घर पर उगाए गए ऑर्गेनिेक चीजों का ही इस्तेमाल किया गया। आटा गूंठने से लेकर रोटियां बनाने, सब्जी, चावल, कैरी की लौंजी, तुअर दाल आदि सोलर ऊर्जा के माध्यम से पकाकर खाना तैयार किया गया। 
शाम के वक्त गांव के बच्चों को शामिल कर, अनाम प्रेम समूह के इन प्रतिभागियों द्वारा संगीत कार्यक्रम किया गया। यह पहला मौका था जब इन प्रतिभागियों ने सोलर ऊर्जा और उसकी तकनीकों के बारे में जाना। उनका कहना है कि इस कार्यशाला में उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करना सीखा है।        
 
ये भी पढ़ें
इन खास फीचर्स के साथ लांच हुई नई मारुति डिजायर