गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IPL Wankhede Delhi Daredevils Tamperin
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (08:26 IST)

मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में कल आईपीएल मैच के दौरान 24 साल की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कल शाम दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हुई।

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत दी कि स्टेडियम में पानी वितरित करने वाले गेंदराज दादुलाल सतनामी ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ।

स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए पहुंचने के बाद सतनामी को पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को यौन उत्पीडन करने से संबंधित भादंसं की धारा 354 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई, पीड़िता की वकील को यह डर...