सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indian Navy Mumbai Rain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (10:45 IST)

मुंबईवासियों को बारिश से बचाने के लिए मैदान में उतरे भारतीय नौसेना के जवान (फोटो)

Mumbai Rain
मुंबई में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को बारिश की परेशानी से बचाने के लिए भारतीय नौसेना के जवान भी मैदान में आ गए हैं। 
 
बीएमसी की मांग पर नेवी कुर्ला इलाके में फंसे लोगों को निकालने में सहायता कर रही है। आईएनएस तानाजी और संगठन की टीमें जांबाजी के साथ बारिश में फंसे लोगों की सहायता कर रही हैं।
 
लगभग 1 हजार लोगों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दो दिन बाद बीएमसी के दफ्तर पहुंचे हैं। 
नौसेना की गोताखोर टीमें भी इसमें शामिल हैं। आईएनएस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों को लाइफ जैकेट और जीवनरक्षा के उपकरण दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
इंदौर में पिता कैलाश की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं आकाश विजयवर्गीय