• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Homework, student, salwar,
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (19:38 IST)

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा की सलवार उतरवाई

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा की सलवार उतरवाई - Homework, student, salwar,
जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में एक अध्यापिका द्वारा 7वीं कक्षा की छात्रा की सलवार जबरन उतरवाने की शर्मनाक घटना के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया। 
पुलिस ने रविवार को बताया कि एक निजी विद्यालय की अध्यापिका ने होमवर्क नहीं करने पर 7वीं कक्षा की छात्रा से कथित तौर पर जबरन सलवार उतारने के लिए कहा था। थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने रविवार को बताया कि इस संबंध में छात्रा के परिजनों की ओर से अध्यापिका हीरल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज शिकायत के आधार पर अध्यापिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय में पीड़िता छात्रा का भाई भी पढ़ता है। उसने घटना के बारे में परिजनों को बताया और उसके बाद परिजनों की ओर से अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। हालांकि आरोपी अध्यापिका को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकारी स्कूलों में मासिक धर्म को लेकर शिक्षित होंगी छात्राएं