शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Tamilnadu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (16:07 IST)

तमिलनाडु में भारी बारिश, फसलें डूबी, कई इलाकों में भरा पानी

तमिलनाडु में भारी बारिश, फसलें डूबी, कई इलाकों में भरा पानी - Heavy rain in Tamilnadu
चेन्नई। तमिलनाडु में शुक्रवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है जिससे फसलें पानी में डूब गई हैं और कई शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है। रामनाथपुरम के निकट मन्नार की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को कमजोर हो सकता है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया कि रामनाथपुरम जिले के तट के निकट मन्नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र अभी बना हुआ है। यह रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है।
 
ट्वीट में कहा गया कि यह उसी स्थान पर बना रहेगा और अगले 12 घंटे में कमजोर हो कर दबाव में परिवर्तित हो जाएगा और इसके बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा।
 
इसके प्रभाव से राज्य के अनेक स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भारी से बेहद भारी बारिश हुई। नागपट्टिनम जिले के कोलीडाम में 36 सेंटीमीटर, कुड्डालोर के चिदंबरम में 34 सेंटीमीटर तथा दो दर्जन से अधिक स्थानों पर 10 से 28 सेंटीमीटर के बीच बारिश हुई।
 
लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण तिरुवरूर, पुडुकोट्टाई, तंजावूर आदि जिलों में धान और गन्ने की फसल पानी में डूब गई है।

तमिलनाडु में दो दिन तक भारी बारिश के आसार : चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ के पिछले छह घंटे के दौरान रामनाथपुरम में सक्रिय रहने के कारण चेन्नई और मध्य एवं दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है और इसके शुक्रवार शाम तक इसी क्षेत्र में बने रहने के आसार हैं। (भाषा)