मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2017 (12:36 IST)

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत

Haryana
झज्जर (हरियाणा)। हरियाणा में मारत गांव के निकट एक एसयूवी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एसयूवी सवार 8 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि 1 व्यक्ति की मौत घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक अस्पताल ले जाए जाने के दौरान हो गई। झज्जर पुलिस के डीएसपी (बेरी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई। वाहन बहादुरगढ़ की तरफ जा रहा था।
 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राघबीर, राजू, जगदीश, बीरबल, भागीरथ, राजू, सोनू और सुखेंद्र (चालक) के रूप में हुई है। ये सभी लोग दादरी के रहने वाले थे और 27-35 साल के बीच के थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में फिर गरमाया राम मंदिर मुद्दा