मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. H.M. Marathe, death
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (22:54 IST)

मशहूर मराठी लेखक एच एम मराठे नहीं रहे

मशहूर मराठी लेखक एच एम मराठे नहीं रहे - H.M. Marathe, death
पुणे। मशहूर मराठी लेखक और पत्रकार एच एम मराठे का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
वह 77 साल के थे। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में दो मार्च, 1940 को जन्मे मराठे साहित्य जगत में ‘हा मो’ के नाम से चर्चित थे।
 
अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान उन्होंने ‘निशपरना वृक्षवर भर दुपानी’, ‘कालेश्वर पानी’, ‘अन्नाची टोपी (लघु कथा संग्रह)’,‘बालकंद’, ‘पोहरा’, ‘न्यूज स्टोरी’ और ‘कलियुग’ समेत कई किताबें लिखीं। 
 
उन्होंने संपादक समेत विभिन्न पदों पर विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को यहां किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लॉस वेगास में 'मौत का कंसर्ट', 58 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल