गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Violence Case
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (19:33 IST)

ठाकोर सेना का आरोप, गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा के पीछे उपमुख्‍यमंत्री पटेल की महत्वाकांक्षा

ठाकोर सेना का आरोप, गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा के पीछे उपमुख्‍यमंत्री पटेल की महत्वाकांक्षा - Gujarat Violence Case
अहमदाबाद/गांधीनगर। गैर गुजरातियों पर हुए हमलों को लेकर आलोचना का शिकार हुए कांग्रेस विधायक तथा ओबीसी एकता मंच और ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर के एक सहयोगी मुकेश भरवाड़ ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल दूसरे राज्यों से आकर गुजरात में बसे लोगों के प्रति वैमनस्य रखते हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के चलते ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने का काम किया है।


उधर कांग्रेस के विधायक धवल सिंह झाला ने भी ऐसे आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि उनके पास इस घटना में पटेल की संलिप्तता के सबूत हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में मामूली घटनाओं पर इंटरनेट बंद कर दिया जाता है तो इस बड़ी घटना के बावजूद क्यों  इसे चालू रखा गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा इन घटनाओं से पांच राज्यों में लाभ उठाना चाहती है। हालांकि राज्य के वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि इन घटनाओं के पीछे अल्पेश ठाकोर और उनके समर्थकों का हाथ है तथा इस मामले की पुलिस जांच में कई कांग्रेसियों के भी नाम खुले हैं।

इससे पहले भरवाड़ ने कहा कि पटेल के गृह जिले महेसाणा में ऐसी सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं। वे गैर गुजरातियों के प्रति वैमनस्य रखते हैं क्योंकि उन्होंने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऐसे छात्रों के प्रवेश का भी पहले विरोध किया था। वे चाहते हैं कि राज्य में ऐसी स्थिति बने कि विजय रुपाणी को हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाए।

चूडासमा ने कहा कि ठाकोर और उनके समर्थक गुजरात को कलंकित करने वाले अपने कृत्य के लिए माफी मांगने की बजाय पटेल के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। पटेल एक सम्मानीय और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, संभावित पराजय से बौखलाकर लगा रही आरोप