दादर स्टेशन पर उपनगरीय ट्रेन में आग , बड़ा हादसा टला
मुंबई। मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों को शुक्रवार को उस वक्त असुविधा का सामना करना पड़ा जब रात नौ बजकर 24 मिनट के करीब दादर स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और इस तरह बड़ा हादसा टल गया।
बृहनमुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई ने कहा कि आग बुझा दी गई और कोई यात्री इस घटना में हताहत नहीं हुआ।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे से उठी और संभवत: ब्रेक बाइंडिंग के कारण ऐसा हुआ। ब्रेक बाइंडिंग एक तकनीकी समस्या है जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है, जिससे घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस वाकये के कारण उपनगरों की तरफ जाने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया। (भाषा)