रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in BMW car sultanpur
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जून 2022 (11:21 IST)

सुलतानपुर में चलती BMW कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

fire in BMW car
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती हुई एक बीएमडब्लू कार में आग लग गई। कार चालक ने कार से कूद कर जान बचाई।
 
घटना शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे की है। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली नगर के अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण शिविर के पास चलती हुई बीएमडब्लू कार आग का गोला बन गई। कार में आग लगने के बाद चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
 
लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है।
 
गाजीपुर के रहने वाले चालक मोहम्मद इमरान ने बताया कि कार वाराणसी के एक व्यक्ति की है। शनिवार की सुबह वो गाड़ी सर्विसिंग कराने के लिए लखनऊ लेकर गया था और सर्विस कराकर जब वह वापस लौट रहा था तो यहां एकाएक गाड़ी का इंजन लॉक होने लगा, जब तक मैं कुछ समझ पाता और गाड़ी रोकने की कोशिश करता, तब तक आगे से धुंआ निकलने लगा और फिर उसमें आग लग गई।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर चलेगा बुलडोजर, सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम