Last Updated :बालाघाट , बुधवार, 7 जून 2017 (18:36 IST)
पटाखा फैक्टरी में आग, 27 से अधिक लोगों की मौत
बालाघाट। यहां एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। खबरों के मुताबिक 27 से अधिक मजदूरों की इसमें मौत हो गई जबकि करीब 6 गंभीर घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है अभी केवल दो ही मजदूरों को जिंदा निकाला गया है।
ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि पटाखा फैक्ट्री में अभी भी 40 से 45 मजदूर फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशे जारी हैं।
खबरों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसमें मजदूर जिंदा जल गए। आग पर काबू पाने के बाद ही वहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जाएगा। सभी मजदूर भरवेली खैरी व भटेरा के थे। घटना खैरी स्थित वारसी स्थाई पटाखा की है।