सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Female doctor committed suicide
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (09:53 IST)

वाराणसी में महिला डॉक्टर ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

वाराणसी में महिला डॉक्टर ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - Female doctor committed suicide
वाराणसी। उत्तरप्रदेश में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित एक नर्सिंग होम की संचालिका डॉक्टर ने कथित रूप से जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है।


स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी राजपूत पर अपने पति डॉक्टर डीपी सिंह की हत्या कराने का आरोप था और वह जेल भी जा चुकी थी। डॉक्टर डीपी सिंह की 11 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के अनुसार शहर के विंध्यवासिनी कॉलोनी निवासी डॉक्टर राजपूत अर्दली बजार में अपना नर्सिंग होम चलाती थी। उन्होंने बृहस्पतिवार की रात खुद को जहर का इंजेक्शन लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
मेक इन इंडिया की सौगात, मुरादाबाद पहुंची देश की पहली Train-18, कल से इस रूट पर दौड़ेगी