शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Engineering student
Written By
Last Updated :औरंगाबाद , गुरुवार, 18 मई 2017 (08:10 IST)

पार्षद के घर पर परीक्षा दे रहे थे 25 इंजीनियरिंग छात्र!

पार्षद के घर पर परीक्षा दे रहे थे 25 इंजीनियरिंग छात्र! - Engineering student
औरंगाबाद। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में शहर के अपराध शाखा ने बुधवार को 25 इंजीनियरिंग छात्रों को गिरफ्तार किया, जो शिवसेना के पार्षद के घर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। इनमें 3 छात्राएं शामिल हैं।
 
बताया जा रहा है कि सभी छात्र शहर के एक ही संस्थान के हैं और तीसरे वर्ष में पढ़ रहे हैं। वे जिस विषय की परीक्षा दे रहे थे, उसका पेपर 2 मई को ही हो गया था।
 
अपराध शाखा के निरीक्षक मधुकर सावंत ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ छात्र हरसुल क्षेत्र के सुरेवाडी में शिवसेना के पार्षद सीताराम सुरे के आवास पर परीक्षा दे रहे हैं जिसके बाद टीम ने वहां छापेमारी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू का निधन