गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pulwama
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (10:57 IST)

पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

encounter in Pulwama
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लितर गांव में शुनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
 
मुठभेड़ में मार गिराए गए आतंकियों के नाम वसीम शाह और हाफिज निसार हैं। वसीम शोपियां का और निसार पुलवामा के लित्तर गांव का रहने वाला था। इनमे वसीम काफी खतरनाक ए +++ और निसार सी श्रेणी का आतंकी था।
 
आज सुबह सुरक्षाबलों को पुलवामा के लित्तर गांव में आतंकियों के छुपे होने खबर मिली। उसके बाद सीआरपीएफ, पुलिस और सेना ने साझा तौर पर कासो यानि कि कार्डोंन एंड सर्च ऑपेरशन लांच किया।
 
इस दौरान आतंकियों की ओर से हुए गोलीबारी के बाद जवाबी करवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। आतंकियों के पास से एक एके -47 और एक एके -56 के अलावा और भी हथियार बरामद हुआ है।
 
जम्मू कश्मीर में आतंकियो के सफाये के लिए सुरक्षाबल ऑपेरशन आल ऑउट चला रहे हैं। इसके तहत इस साल अब तक 170 आतंकी मारे जा चुके है जबकि पिछले पूरे साल महज 150 आतंकी ही मारे गए थे।
ये भी पढ़ें
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी...