बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Bandipora, two terrorists killed
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :बांदीपोरा , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (09:49 IST)

बांदीपोरा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

बांदीपोरा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद - encounter in Bandipora, two terrorists killed
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिस आरक्षक भी शहीद हो गया।

बांदीपोरा जिले में हाजिन क्षेत्र के मीर मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षाबल जब मीर मोहल्ला में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे कि तभी पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी हमला करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। 

मारे गए दोनों आतंकी कुख्‍यात आतंकी संगठन लश्करे तोइबा के है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी का नाम अली बताया जा रहा है। इस दौरान गोली लगने से पुलिस आरक्षक जहीर अहमद शहीद हो गए। 
 
ये भी पढ़ें
मंत्री के काफिले की कार ने ली मासूम की जान, योगी ने दिए यह निर्देश...