• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Electricity theft
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (16:33 IST)

योगीराज में बिजली चोरी पर गिरी गाज, 164 पर एफआईआर

योगीराज में बिजली चोरी पर गिरी गाज, 164 पर एफआईआर - Electricity theft
गाजियाबाद (उप्र)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को जारी रखते हुए बिजली विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान जारी रखा गया।
 
मुख्य अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि महज दो दिन के भीतर ही विभाग ने कुल 1970 विद्युत कनेक्शन चेक किए, जिनमें से 164 मामले विद्युत चोरी के पकड़े गए हैं। सबसे अधिक मामले लोनी क्षेत्र में पकड़े गए हैं। ट्रांस हिंडन में गरिमा गार्डन, डीएलएफ में कई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए ही कनेक्शन जोड़ने के दोषी पाए गए। इस दौरान कनेक्शन भी चेक किए जा रहे हैं।
 
बुधवार को 1,791 बिजली कनेक्शन चेक किए गए। इनमें 62 मीटरों में अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई। 73 मामलों में बिना कनेक्शन के बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। केवल एक दिन में गाजियाबाद क्षेत्र में 164 एफआईआर बिजली चोरी की दर्ज कराई गई।
 
गुप्ता ने बताया कि करीब दस लाख की राजस्व वसूली की गई है। साथ ही दो हजार से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय का 300 कंपनियों पर छापा