गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. eknath shinde says, how rebel MLA spent time in Guwahati
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जुलाई 2022 (07:40 IST)

एकनाथ शिंदे ने बताया, शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में कैसे बिताया समय?

एकनाथ शिंदे ने बताया, शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में कैसे बिताया समय? - eknath shinde says, how rebel MLA spent time in Guwahati
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उनके साथ गुवाहाटी गए शिवसेना के बागी विधायकों ने बेहद मुश्किल और तनावपूर्ण समय बिताया।
 
शिंदे ने कहा कि विधायकों ने जब अपने विद्रोह के बाद विभिन्न घटनाओं से संबंधित खबरें टीवी पर देखीं तो वे बेहद तनाव में आ गए और उनका वह समय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
 
शिंदे ने उपनगर कुर्ला में शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदलकर द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा कि गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए विधायक जब खबर देखते थे तो बेहद तनाव में आ जाते थे।
 
गौरतलब है कि शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद महाराष्ट्र के कई इलाकों में शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे। इसके कारण बागी विधायकों के घरों और कार्यालयों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा था।
 
बागी विधायकों की वजह से ही महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई और भाजपा के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे ने राज्य में सरकार का गठन किया।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव परिणाम : 133 नगरीय निकायों के लिए मतगणना(Live Updates)