शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dispute over burqa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (10:38 IST)

फिरोजाबाद में बुरके पर बवाल, छात्रों को कॉलेज आने से रोका

फिरोजाबाद में बुरके पर बवाल, छात्रों को कॉलेज आने से रोका - Dispute over burqa
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में शुक्रवार को उस समय बवाल हो गया, जब शहर के एसआरके कॉलेज में बुरका पहनकर आईं छात्राओं को कॉलेज में अंदर आने से रोक दिया गया।

कॉलेज के प्रिंसिपल पी. राय ने कहा कि छात्रों से यूनिफॉर्म पहनकर और आईडी कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया था। बुरका यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है। नियमों का पालन नहीं करने वाले सभी छात्रों पर यह कार्रवाई की गई है।

प्रिंसिपल ने कहा कि यह आदेश काफी पहले जारी कर दिया गया था। अब इस पर अमल किया गया है। छात्राओं से कहा गया है कि वे ड्रेस कोड में आएं, तभी प्रवेश मिलेगा।

छात्राओं ने कहा कि इससे पहले कभी ऐसी कोई बात नहीं थी। हम कई बार बुर्का पहनकर क्लास में भी गए हैं, लेकिन अब मना किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
IMF भी बोला, भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर