मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Cylinder Blast
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (07:35 IST)

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत

Delhi
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार शाम को सिलेंडर की दुकान में आग लग गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इस सिलेंडर ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई।
 
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी, जो फर्नीचर और मिठाई की तीन अन्य दुकानों में भी फैल गई।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि सतीश चंद्र दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर में गैस भर रहे थे तभी एक सिलेंडर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Monsoon Update : मानसून ने बदला रुख, IMD का अनुमान इन राज्यों को करना होगा बारिश का इंतजार, दिल्ली में पारा 43 डिग्री