मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Class X student, intoxicating food
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (00:28 IST)

छात्रा को नशीला भोजन देने पर सहपाठी गिरफ्तार

Class X student
जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के एक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा को कथित रूप से नशे की दवा मिला खाना देने के मामले में उसके सहपाठी को हिरासत में लिया गया है। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने कहा कि लड़के ने एक दुकान से नशे की दवा लेकर इसे लड़की के खाने में मिला दिया।


यह घटना मंगलवार को जिले के एक स्कूल में घटी। उन्होंने कहा, लड़के ने संबंध बनाने की मंशा से लड़की के खाने में नशे की दवा मिलाई।

एसएसपी ने कहा कि दसवीं की छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके ठीक होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि लड़के को नशे की दवा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)