• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Child trafficing in Bengal
Written By
Last Updated :जलपाईगुड़ी , बुधवार, 1 मार्च 2017 (09:02 IST)

बच्चों की तस्करी, महिला भाजपा नेता गिरफ्तार

बच्चों की तस्करी, महिला भाजपा नेता गिरफ्तार - Child trafficing in Bengal
जलपाईगुड़ी। सीआईडी ने मंगलवार की रात भारत-नेपाल सीमा से सटे बतासिया क्षेत्र से भाजपा की महिला प्रकोष्ठ की नेता जूही चौधरी को जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया।
 
बच्चों की अवैध व्यापार के मामले में चौधरी के साथ कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पिछले कुछ महीनों में एक गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृहो से भारत के बाहर और विदेशी दंपत्तियों को बच्चों की अवैध व्यापार में उन लोगों की कथित संलिप्तता को लेकर यह गिरफ्तारी हुई है।
 
सात सदस्यों वाली सीआईडी की एक टीम ने उस एनजीओ के मुख्य अधिकारी सोनाली मंडल, बिमला शिशु गृह के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती और चंदन के भाई मानस भौमिक को गिरफ्तार किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी ने भारतीय प्रेमिका से किया विवाह, अब वापस जाना होगा