सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP legislator claims in Karnataka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (12:02 IST)

कर्नाटक में सियासी संकट : विधायक का दावा- अगले सप्ताह तक भाजपा बनाएगी नई सरकार

कर्नाटक में सियासी संकट : विधायक का दावा- अगले सप्ताह तक भाजपा बनाएगी नई सरकार - BJP legislator claims in Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक से भाजपा के वरिष्ठ विधायक उमेश कट्टी ने बुधवार को दावा किया कि वे कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन से नाखुश चल रहे 15 विधायकों के संपर्क में हैं और यदि वे पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत किया जाएगा। आठ बार से विधायक कट्टी ने दावा किया कि भाजपा अगले सप्ताह तक नई सरकार बनाएगी।


हालांकि इस दावे पर कांग्रेस ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित करने के लिए काल्पनिक बयान न दें। कर्नाटक में हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद नहीं पाने के कारण कांग्रेस विधायकों में चल रही नाराजगी के बीच कट्टी का यह बयान आया है।

हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने एक अलग बयान में कहा कि पार्टी कांग्रेस के किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं है।
ये भी पढ़ें
पत्रकार के सवाल से तिलमिलाए असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, भाग जाओ नहीं तो सिर फोड़ दूंगा...