• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader celebrating victory dies
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , रविवार, 4 मार्च 2018 (12:40 IST)

जीत के जश्न के दौरान भाजपा नेता की मौत

BJP leader
मुजफ्फरनगर। पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के जश्न की तैयारी के दौरान उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिला स्तरीय भाजपा  के एक नेता की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई।
 
भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी ने बताया कि बुधाना सिंह (54) भाजपा की जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जश्न की तैयारी के दौरान शनिवार शाम पार्टी कार्यालय में उनकी मौत हो गई।
 
सैनी ने बताया कि सिंह को इलाके के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को जिले के उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल की अगुवाई में और तेजी से बढ़ेगा कांग्रेस की हार का रिकॉर्ड : योगी