• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baba arrested in BSP leader murder
Written By
Last Modified: गाजियाबाद , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (10:49 IST)

बाबा ने ली बसपा नेता की जान, गिरफ्तार...

बाबा ने ली बसपा नेता की जान, गिरफ्तार... - Baba arrested in BSP leader murder
गाजियाबाद। बसपा नेता दीपक भारद्वाज की 2013 में हुई हत्या के मामले में संलिप्तता के आरोप में एक तथाकथित बाबा को गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर एक लाख रुपए का इनाम था।
 
पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश तोमर ने बताया कि मछेन्द्र नाथ उर्फ प्रतिभा नंद ने भारद्वाज की हत्या के लिए पांच करोड़ रुपए का ठेका लिया था। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। बाबा के कब्जे से विदेश निर्मित एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
 
भारद्वाज 2009 के लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक अमीर उम्मीदवार थे और उन्होंने 600 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी।
 
भाड़े के हत्यारों सुनील मान उर्फ सोनू और पुरुषोत्तम राना उर्फ मोनू ने दक्षिण दिल्ली के एक फार्म हाउस में भारद्वाज की हत्या कर दी थी और इसके बाद एक कार में बैठ कर फरार हो गए थे। कार राकेश नामक व्यक्ति की थी जिसे अमित चला रहा था।
 
इस मामले में अभी तक बसपा नेता के छोटे बेटे नीतेश भारद्वाज, वकील एवं प्रॉपर्टी डीलर बलजीत सिंह सेहरावत, राना, मान, अमित और राकेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। (भाषा)