शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. azam khan
Written By
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (08:35 IST)

आजम खान की सुरक्षा में कटौती, उन्हें अपनी हत्या किए जाने का डर

आजम खान की सुरक्षा में कटौती, उन्हें अपनी हत्या किए जाने का डर - azam khan
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी से जु़ड़े कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की 'जेड प्लस सिक्योरिटी' को घटाकर वाय कैटेगरी सिक्योरिटी दी है। 
 
वहीं राम मंदिर आंदोलन के दौरान अगुवा नेताओं में रहे फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को जेड श्रेणी की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार सपा नेता आशू मलिक, राकेश यादव, अतुल प्रधान समेत 100 नेताओं की सुरक्षा वापसी का आदेश दिया गया है, लेकिन अपने बयानों से खबरों में रहने वाले आजम खान ने सिक्योरिटी में हुई कटौती को उनको मिली मौत की धमकी से जोड़ दिया है। 
 
आजम खान ने कहा है कि ऐसे उदाहरण है, जहां लोगों की सुरक्षा में कमी की गई या सुरक्षा ले ली गई और बाद में उनकी हत्या हो गई। आजम खान ने कहा कि ये इत्तिफाक से ज्यादा लगता है कि शनिवार को मुझे धमकीभरा पत्र मिला और रविवार को मेरी सुरक्षा में कटौती कर दी गई। 
 
आजम खान अखिलेश यादव सरकार में सबसे ताकतवर कैबिनेट मंत्रियों में से एक रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वो पहले रामपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करने की भी बात कही है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में 38 भारतीय वीजा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में बंदी