गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. atishi merlana and saurabh bhardwaj can join kejriwal cabinet
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (12:37 IST)

दिल्ली को मिलेंगे 2 नए मंत्री, LG को भेजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम

दिल्ली को मिलेंगे 2 नए मंत्री, LG को भेजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम - atishi merlana and saurabh bhardwaj can join kejriwal cabinet
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में नियुक्ति के लिए आप की विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया गया है।
 
दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और उसे लागू करने में अनियमितताओं के सिलसिले में सिसोदिया को सीबीआई ने गत रविवार को गिरफ्तार किया था। वहीं सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
 
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि यह एक गलत मिसाल स्थापित करेगा और उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध थे।
 
न्यायालय की व्यवस्था के कुछ देर बाद सिसोदिया और जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में केंद्रीय सीबीआई की हिरासत में हैं। नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
साइबर सिक्योरिटी में बनाएं फ्यूचर करियर, पाएं लाखों रुपए का सालाना पैकेज