गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Assistant manager, HDFC Bank, assistant manager
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (18:01 IST)

सहायक मैनेजर ने ही लूट लिया बैंक का कैश

सहायक मैनेजर ने ही लूट लिया बैंक का कैश - Assistant manager, HDFC Bank, assistant manager
चंडीगढ़। हरियाणा में कुरुक्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सिंहपुरा गांव के समीप पांच लाख रुपए की लूट करने वाले गिरोह का सरगना खुद बैंक का सहायक मैनेजर ही निकला।
पुलिस ने सोमवार को यहां इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सहायक मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अहम बात यह है कि मैंनेजर ने अपने 40 हजार रुपए का उधार चुकता करने के लिए योजना तैयार की थी।
 
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-2 के अधिकारियों के प्रयासों से गत 22 दिसंबर को झांसा रोड़ पर सिंहपुरा गांव के पास देसी कट्टे के बल पर बैंक कर्मचारियों से पांच लाख रुपए लूटने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस मामले की छानबीन जारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साल 2016 : प्रधानमंत्री ने किया 'नोटबंदी' का बड़ा ऐलान