शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. assam will deploy 4000 commandos on mizoram border
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (13:38 IST)

मिजोरम बॉर्डर पर 4 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, असम सरकार का बड़ा फैसला

मिजोरम बॉर्डर पर 4 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, असम सरकार का बड़ा फैसला - assam will deploy 4000 commandos on mizoram border
मुख्य बिन्दु- 
  • असम-मिजोरम सीमा विवाद और बढ़ा
  • असम सरकार बॉर्डर पर 4000 सुरक्षाकर्मी करेगी तैनात
  • केन्द्र सरकार ने भी किए विवाद सुलझाने के प्रयास
  • असम के सीएम हिमंत ने कहा- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
गुवाहाटी। असम और मिजोरम के बीच का सीमा विवाद सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है। दोनों ही ओर तनाव बना हुआ है। इस बीच, असम सरकार ने फैसला लिया है कि  मिजोरम की सीमा पर 4000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। दूसरी ओर, केंद्र सरकार की ओर से दोनों राज्यों के बीच तनाव को खत्म करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
 
मंगलवार को गृह मंत्रालय की ओर से संसद में कहा गया था कि राज्यों के बीच मतभेद बातचीत और आपसी सहयोग से ही सुलझ सकते हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों और डीजीपी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा होगी। 
 
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह इनर लाइन फॉरेस्ट रिजर्व में अतिक्रमण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिजोरम सीमा पर 4000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि असम की एक इंच जमीन भी पड़ोसी राज्यों की ओर से अतिक्रमण नहीं होने देंगे।