गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ashok Gehlot on children deaths
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (18:50 IST)

बच्चों की मौत पर बोले गहलोत, CAA से ध्यान हटाने की कोशिश

बच्चों की मौत पर बोले गहलोत, CAA से ध्यान हटाने की कोशिश - Ashok Gehlot on children deaths
नई दिल्ली। कोटा के एक अस्पताल में एक माह के भीतर लगभग 100 बच्चों की मौत पर राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है, वह सिर्फ संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध से ध्यान हटाने की कोशिश भर है। 
 
मुख्‍यमंत्री गहलोत ने कहा कि सीएए से ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़े में पिछले कुछ सालों की तुलना में कमी आई है। 
 
इसके साथ ही गहलोत ने ट्‍वीट कर कहा कि मैंने टेलीफोन कर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धनजी से आग्रह किया था कि वे स्वयं कोटा आकर देखें कि अस्पताल में किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और यहां का प्रबंधन कैसा है। 
 
गहलोत ने कहा कि हर्षवर्धन स्वयं एक डॉक्टर हैं और यदि वे स्वयं कोटा आकर अस्पताल का दौरा करते हैं तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनजाने में जबकि कुछ जानबूझकर इस मामले में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।