• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Asaram, sexual abuse
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (14:53 IST)

आसाराम की मौत की अफवाह से हड़कंप

आसाराम की मौत की अफवाह से हड़कंप - Asaram, sexual abuse
जोधपुर। नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी प्रवचनकार आसाराम की मौत अफवाह से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली। अफवाह फैलने के साथ ही लोग जेल के बाहर इकट्ठे हो गए। आसाराम के सेवादार शिवा ने इस खबर का खंडन किया।
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि कई दिनों से बीमार चल रहे आसाराम की मौत हो गई। इसके बाद जेल अधीक्षक के फोन नहीं उठाने से अफवाहों को और अधिक बल मिला। 
 
अफवाह के बाद मीडियाकर्मी भी जेल के बाहर पहुंच गए। आसाराम के साथ सहआरोपी और उनके प्रमुख सेवादार शिवा ने इसका खंडन किया शिवा के मुताबिक आसाराम स्वस्थ है। हालांकि कुछ बीमारियों के कारण उनकी स्थिति पूर्व के समान ही बनी हुई है। जेल अधिकारियों ने भी आसाराम को स्वस्थ बताया।
ये भी पढ़ें
#मोदी #भाजपा #नोटबंदी समर्थक ये ज़रूर पढ़ें