• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Arjun Meghwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2017 (13:19 IST)

अधिकारी से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ गए मंत्रीजी

अधिकारी से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ गए मंत्रीजी - Arjun Meghwal
जयपुर। मंत्रीजी एक गांव के दौरे पर थे, जब लोगों की शिकायत आई तो उन्हें अधिकारी से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा। वाकया बीकानेर के ढोलिया गांव का है। 
 
मंत्रीजी को जब अस्पताल में नर्स नहीं होने की शिकायत की गई तो उन्होंने अधिकारी से मोबाइल पर बात करनी चाही। अर्जुन मेघवाल ने तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल का सिग्नल ही गुल था। गांववालों ने कहा कि पेड़ पर चढ़ने से सिग्नल मिल सकता है इसलिए मंत्रीजी के लिए सीढ़ी मंगवाई गई। 
 
सीढ़ी को पेड़ के सहारे रखा गया और उस पर चढ़कर अर्जुन मेघवाल ने निर्देश दिए कि अस्पताल में नर्स नियुक्त की जाए। यह घटना केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के दावे की सचाई खोलती है। सरकार को डिजिटल इंडिया के लिए अभी और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।  
 
गौरतलब है कि बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकल से संसद आने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इससे पहले भी अर्जुन मेघवाल ने 31 मई को बीकानेर से हनुमानगढ़ तक की यात्रा जनरल कोच में करते हुए आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी थीं।
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस : शुरुआत, हालात और संरक्षण के उपाय