गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ambulance door not open due to technical fault
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (14:53 IST)

नहीं खुला एम्बुलेंस का दरवाजा, घायल की मौत

Ambulance Door
कोझिकोड (केरल)। केरल के कोझिकोड में स्कूटर की टक्कर से घायल 1 व्यक्ति की मौत एम्बुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने की वजह से वाहन में ही हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते बताया कि घायल व्यक्ति को राजकीय चिकित्सा अस्पताल लाया गया था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से एम्बुलेंस का दरवाजा नहीं खुला।
 
पुलिस सूत्रों ने मृतक की पहचान 66 वर्षीय कोयमोन के तौर पर की है, जो नजदीकी फेरोक का रहने वाला था और यह घटना सोमवार दोपहर बाद की है। सूत्रों ने बताया कि एम्बुलेंस का दरवाजा करीब आधे तक घंटे तक जाम रहा जिसकी वजह से उसे अस्पताल के दुर्घटना वार्ड में स्थानांतरित करने में देरी हुई। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के चालक और सहायक ने वाहन का दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए।
 
सूत्रों ने बताया कि बाद में नजदीक खड़े लोगों ने शीशा तोड़कर भीतर से एम्बुलेंस का दरवाजा खोला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस बीच चिकित्सा महाविद्यालय पुलिस ने कहा है कि उसे अस्पताल से अब तक इस घटना की जानकारी नहीं मिली है, वहीं राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में शराब नीति से अन्ना हजारे नाराज, पत्र लिखकर दी केजरीवाल को नसीहत