मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CAA : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले, प्रदर्शन के लिए जरूरी विपक्ष की एकता
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (08:26 IST)

CAA : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले, प्रदर्शन के लिए जरूरी विपक्ष की एकता

Amartya Sen | CAA : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले, प्रदर्शन के लिए जरूरी विपक्ष की एकता
कोलकाता। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को रद्द करने की मांग करने के कुछ ही दिन बाद नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने सोमवार को कहा कि किसी भी कारण के लिए प्रदर्शन करने की खातिर विपक्ष की एकता जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में एकता नहीं होने के बावजूद प्रदर्शन जारी रह सकते हैं।
वे सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
 
सेन ने सोमवार रात पत्रकारों से कहा कि किसी भी तरह के प्रदर्शन के लिए विपक्ष की एकता आवश्यक है, ऐसे में प्रदर्शन आसान हो जाते हैं। अगर प्रदर्शन जरूरी बात के लिए हो, तो एकता जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन अगर एकता नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रदर्शन बंद कर देंगे। जैसा कि मैंने कहा कि एकता से प्रदर्शन आसान हो जाता है, लेकिन अगर एकता नहीं है तो भी हमें आगे बढ़ना होगा और जो जरूरी है, वह करना होगा।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ के मंत्री ने खुद को बताया महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ‘चमचा’