मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By Author सुरेश डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (18:43 IST)

अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षा बल

Amarnath Yatra। अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षा बल - Amarnath Yatra
जम्मू। 1 जुलाई से आरंभ हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर से आतंकियों का सफाया कर देना चाहते हैं। यही कारण है कि वे जिस मिशन में लगे हुए हैं, उसके तहत शनिवार भी नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का 1 आतंकी मारा गया है।
 
खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। फिलहाल उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। इलाके में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
 
जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकी अनंतनाग में वेरीनाग के पास नौगाम इलाके में छिपे हुए थे। इसका पता चलते ही शनिवार तड़के सेना की 19 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया।
 
जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद दोनो तरफ से गोलियों की बौछार शुरु हो गई। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को कई बार सरेंडर के लिए कहा लेकिन आतंकियों की तरफ से गोलीबारी जारी रही।
 
करीब 7.30 बजे आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई और उसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी 1 आतंकी का शव और हथियार मिले। मारे गए आतंकी की पहचान अनंतनाग में नौपुरा के रहने वाले इकबाल के रूप में हुई है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इकबाल के 2 और साथियों के छिपे होने की संभावना के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें
मेला क्षीर भवानी 10 जून को, कश्मीरी पंडितों को अभी भी सुरक्षा की दरकार