मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Air Force unmanned aircraft
Written By
Last Updated :जम्मू , शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (11:57 IST)

कश्मीर में वायुसेना का मानवरहित विमान दुर्घटनाग्रस्त

कश्मीर में वायुसेना का मानवरहित विमान दुर्घटनाग्रस्त - Air Force unmanned aircraft
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के वनक्षेत्र में शुक्रवार को वायुसेना का एक मानवरहित विमान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

कठुआ के पुलिस उपायुक्त रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह कठुआ जिले की राजबाग तहसील स्थित लाडौली गांव में वायुसेना का एक यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। 
 
कुमार ने बताया कि कठुआ में राजबाग के वनक्षेत्र में यूएवी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अगर अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हमला किया तो क्या करेगा चीन...