मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Abdul Karim Telgi death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (12:26 IST)

फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी तेलगी की मौत

फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी तेलगी की मौत - Abdul Karim Telgi death
पुणे। अरबों रुपए के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी की सोमवार रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई। 
 
यरवदा जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तेलगी (65) की मौत बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में हुई है। वह पिछले 11 वर्षों से जेल में था।
 
समानांतर अर्थव्यवस्था चलाने वाले अब्दुल करीम ने कई वर्ष यरवदा जेल में बिताए थे और खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसकी पत्नी और बेटी की ओर से बार-बार किए गए आग्रह के बाद तेलगी को बेंगलुरु की पराप्पान अग्रहार जेल में स्थानां‍तरित किया गया था। वह पिछले कई वर्षों से अनेक बीमारियों से जूझ रहा था। 
 
अब्दुल करीम का भाई अजीम तेलगी खानापुर निगम परिसद में एक अच्छे पद पर है और वह भी स्टाम्प घोटाले का सह-आरोपी बनाया गया था। तेलगी कर्नाटक में बेलगांव जिले के खानापुर गांव का रहने वाला था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्कूल में बम रखा है, 12 बजे फट जाएगा