शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A cracker burst in the young man's hand
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (16:36 IST)

युवक के हाथ में फटा पटाखा, 2 उंगलियां काटनी पड़ीं

Cracker
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में एक युवक के हाथ में पटाखे के फटने के बाद उसका अंगूठा और तर्जनी को आंशिक रूप से काटना पड़ा। अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। किलपौक गवर्नमेंट कॉलेज अस्पताल में दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने से जलने की घटनाओं में अब तक 31 लोगों का इलाज किया जा चुका है।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जिन 31 लोगों का इलाज किया गया है उनमें से ज्यादातर मामूली तौर पर जले हैं। 7 लोग गंभीर रूप से जले हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, उनमें से एक का अंगूठा और तर्जनी गंभीर रूप से जला है और दोनों उंगलियों को आंशिक रूप से काटना पड़ा।

केएमसीएच के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, यह युवक एक हाथ में देसी पटाखा रखे हुए था और इसमें आग लगाकर इसे फेंकना चाहता था, दुर्भाग्य से यह पटाखा हाथ में फट गया और उसकी दो उंगलियां गंभीर रूप से जल गईं।
ये भी पढ़ें
3 साल के सुजीत की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं नरेंद्र मोदी