• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 46 snakes found in a home
Written By
Last Modified: गाजीपुर , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (09:11 IST)

खौफनाक! एक ही घर में निकले 46 सांप, नागिन की तलाश...

खौफनाक! एक ही घर में निकले 46 सांप, नागिन की तलाश... - 46 snakes found in a home
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में एक ही घर से सपेरों द्वारा 46 सांप पकड़ने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इन सापों को पकड़ने वाले सपेरों का दावा है कि एक नागिन उनकी पकड़ में नहीं आई है।
 
मरदह इलाके के बोगना गांव निवासी कांता राजभर ने बताया कि चार दिन पहले उसके घर में एक सांप दिखाई दिया। उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला।
 
दो दिन बाद कांता की पुत्रवधू अनीता के पैर पर एक सांप चढ़ गया। उसके बाद पांच सांप और दिखाई दिए। उन्होंने सांप पकड़ने के लिए मलेठी गांव से सपेरों को बुलाया तो एक के बाद एक 46 सांप पकड़े।
 
सपेरों का कहना था कि अभी एक नागिन उनकी पकड़ में नहीं आई है। इन सांपों ने अपना बसेरा घर के आंगन में लगे ईंट के चट्टे में बना रखा था। इस घटना से कांता का परिवार ही नहीं गांव के लोग भी दहशत में हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिक्किम सीमा पर तनाव, भारत को धमकी, युद्ध के लिए तैयार है चीन...